लैंसडौन : पौड़ी जिले के लैंसडाउन में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। जिस वक्त आकाशीय बिजली गिरी युवती जंगल में चारा-पत्ती काट रही थी। यह घटना बरस्वार गांव की है।
21 की रितिका घास लेने गई थी। इस दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण मौत हो गई। लैंसडौन से उप जिलाधिकारी स्मृता परमार ने घटना स्थल पहुंचकर मृतक के स्वजनों को सांत्वना दी।
SDM ने बताया की दैवीय आपदा के तहत मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रशासन की ओर से तत्काल दी जा रही है। घटना के बाद से मृतका के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि समूचा बरस्वार ग्राम सदमे में डूबा हुआ है।