देहरादून: उत्तराखंड में एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं हैं, जो अपने दम पर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई 23वीं नेशनल पावर लिफ्टिंग और बैंचप्रैस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता है। सतीश की उपलब्धि पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने खुशी जाहिर की है। साथ ही उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।
सतीश भंडारी ने बताया कि 93 किलो ग्राम भार वर्ग में 135 किलो भार का बैंच प्रैस किया। उन्होंने कहा कि अब वह वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारियों में जुट गए हैं। उनका सपना है कि वे अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड और देश का नाम रोश करें।
भंडारी देहरादून में यूएनआई फिट जिम चलाते हैं और खुद भी वहीं प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने कहा कि उनको जो सफलता मिली है। वह लगातार मेहनत और प्रैक्टिस से मिली है। वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयारी तेज कर दी है। उनको उम्मीद है कि इसमें भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।