देहरादून: उत्तराखंड सरकार एक ऐतिहासिक फैसला दिया है। राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। सरकार ने गन्ना किसानों का बकाया भुगतान कर दिया है। यह भी पहली बार हुआ है कि किसी पेराई सत्र में एकमुश्त गन्ना किसानों का पूरा बकाया चुका दिया गया।
गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा के सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार ने ऐतिहासिक और बड़ा फैसला लिया है। एक बार में ही गन्ना किसानों का 143 करोड़ का बकाया चुकता कर दिया है, जो इससे पहले किसी दूसरी सरकार ने नहीं किया था।
कुल मिलाकर युवा सीएम और युवा मंत्री ने साबित कर दिया है कि अगर कुछ करने की ठान लो तो हर काम को आसानी से किया जा सकता है। हाल ही में मछली उत्पादकों के लिए भी बड़े फैसले लिए थे।