उत्तरकाशी: उत्तराखंड में भूकंप के झटके कोई नई बात नहीं है। समय-समय पर छोटे झटकों के साथ ही भूकंप के बड़े झटके भी आते रहते हैं। उत्तरकाशी जिला भूकंप के नजरिए से संवेदनशील है। आज एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
उत्तरकाशी में रविवार को 12 :37 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। करीब दो सेकंड के भूकंप का झटका लगते ही लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है।
उत्तराखंड: अगले चार दिन ऐसा रहेगा मौसम, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूकंप से अभी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। जनपद मुख्यालय , मनेरी, मातली, जोशियाड़ा, भटवाड़ी क्षेत्रान्तर्गत भूकंप के झटके महसूस किए गए। अन्य तहसील क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए।