देहरादून : वीडीओ/वीपीडीओ परीक्षा भर्ती घोटाले के मामले में STF ने बड़ा खुलासा किया है। अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) ने वर्ष 2021 में स्नातक स्तर की परीक्षाएं कराई थी। परीक्षा में करीब 1.60 लाख युवाओं ने भाग लिया गया था। परीक्षा परिणाम के बाद कई छात्र संगठनों द्वारा उक्त परीक्षा के सम्बन्ध में सीएम धामी को ज्ञापन सौंपा गया।
सीएम धामी ने परीक्षा की अनियमित्ताओं की जांच कराने के निर्देश दिए, जिसके बाद डीजीपी अशोक कुमार ने STF को जांच सौंपी। STF ने सिर्फ दो दिन में खुलासा कर दिया।
परीक्षा में हुई अनियमितताओं के मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने कार्यवाही करते हुए वर्ष 2021 अधीनस्थ चयन सेवा आयोग उत्तराखण्ड द्वारा संचालित की गई परीक्षा में अनियमित्ताओं के सम्बन्ध में जांच कर साक्ष्य संकलन करते हुए अभी तक कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । साथ ही उनके कब्जे से लगभग 37.10 लाख रूपये कैश बरामद हुआ जो उनके द्वारा विभिन्न छात्रों से लिया गया।