पोखरी (चमोली)। जिले के विकास खंड दशोली के ग्राम पंचायत घुड़साल में भगवती मां इन्द्रामती की डोली अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए सोमवार को अपने गर्भगृह से बाहर निकल गई है। मां भगवती की उत्सव डोली अब क्षेत्र भ्रमण पर रहेगी।
मन्दिर समिति के अध्यक्ष चरणसिंह ने कहा भगवंती मां इन्द्रामती की डोली गर्भगृह निकलकर क्षेत्र भ्रमण जा रही है। मां इन्द्रामती की उत्सव डोली अपने भक्तों की कुशलक्षेम जानने के लिए गांवों का भ्रमण कर उन्हें अपना आशीर्वाद देगी। पंडित विजय प्रसाद मैठाणी ने कहा क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए मां इन्द्रामती गर्भगृह से निकाल कर विभिन्न गांवों के भ्रमण करने के बाद केदारनाथ जाएगी। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष चरणसिंह, पंडित विजय प्रसाद मैठाणी, मोहन प्रसाद, देवेन्द्र सिंह पंवार आदि मौजूद थे।