पोखरी(चमोली)। हापला घाटी के नैल गांव की एक महिला की जंगल मे घास काटते समय चट्टान से गिरे पत्थर की चपेट मे आने से मौके पर ही मौत हो गयी। इस बात की सूचना साथ मे गई अन्य महिलाओ ने गांव मे दी, प्राप्त जानकारी के अनुसार सुषमा देवी 44 वर्ष वुद्धबार को अपने साथियो के साथ दूर जंगल मे घास के लिए गयी थी,घास काटते समय अचानक चट्टान से पत्थर गिरा और उसकी चपेट मे आने से मौके पर ही मौत हो गयी।साथ मे गई महिलाओ की सूचना पर स्वजन व ग्रामीण जंगल मे गये और सुषमा का शव कब्जे लिया। बताया गया कि मृतक सुषमा अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री छोड गयी है।परिवार मे इस घटना से कोहराम मचा है।और गांव मे शोक की लहर है।