• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

बोर्ड परीक्षा के 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को किया सम्मानित

थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के केंद्रीय विद्यालय सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को शनिवार को एक समारोह में सम्मानित किया गया।

केवी एसएसबी ग्वालदम में आयोजित सम्मान समारोह का बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी के सहायक सेनानायक सुमित भारद्वाज दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय का परीक्षा परिणाम सतप्रतिशत रहने, विद्यार्थियों के खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यालय के शिक्षकों के साथ ही विद्यार्थियों को श्रेय देते हुए और अधिक मेहनत करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों से भी अपने पाल्यों के प्रति ध्यान देने की बात कही। उन्होंने इस शैक्षणिक सत्र  में 12वीं के विज्ञान वर्ग से  दीपक नितवाल, श्रुति बंसल, किरण कला वर्ग में सूर्यांश, पुष्पराज सिंह, पीयूष सिंह नितवाल, संतोष सिंह चिनवान कक्षा 10वीं में दिव्यांशु रावत, शिवांग दानू एवं प्रियदर्शन पिमोली के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं में  अब्बल प्रदर्शन करने वाले अनन्या रावत, कनिका रावत, खुशबू भाकुनी, गौरव कुमार, नितिन रावत एवं मोहित को प्रमाण पत्र और मेडल दें कर सम्मानित किया। अवसर पर प्रबंधन समिति अध्यक्ष उप निरीक्षक  अनिल कुमार शर्मा  ने भी  शुभकामनाएं दी। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य पूर्णिमा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए यहां पर आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में अभिभावक सुरेन्द्र सिंह रावत, अनिल नेगी, पूर्व कैप्टन चंद्र सिंह पिमोली, नवीन कुमार, पावींद्र सिंह भाकुनी, विद्यालय के राकेश बजाड़ी,  अभिषेक कुमार, सुजान सिंह, जयदेव कुमार, विनय त्यागी, हितेश कुमार, रुपेश, ज्योति गौतम, रीतू, जगबीर रोहिला, विक्रम वर्मा, सुमीत गुसाई देवाशीष, कुंवर सिंह, देवेंद्र  फर्स्वाण, परवीन, सोनम शर्मा, पवन, अनीता देवी आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *