• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

लोनिवि और सिंचाई विभाग के कार्यालय पर रायल्टी व जीएसटी बढ़ाने के विरोध में ठेकेदारों ने कि तालाबंदी

थराली (चमोली)। सरकारी निर्माण कार्यों में रायल्टी और जीएसटी बढ़ाने के विरोध में पिंडर घाटी के ठेकेदारों ने शनिवार को थराली के लोनिवि एवं सिंचाई खंडों में तालाबंदी कर उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें रायल्टी एवं जीएसटी को पूर्ववत रखे जाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया जाता तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।

राजकीय ठेकेदार संघ  के अध्यक्ष पुष्कर सिंह फरस्वाण के नेतृत्व में थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ ब्लाकों के ठेकेदारों ने थराली में जुलूस निकाला कर नारेबाजी करते हुए लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता अजय काला को ज्ञापन सौंपते हुए वहां पर सांकेतिक तालाबंदी की। उसके बाद सिंचाई खंड में भी तालाबंदी कर ईई राजकुमार को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद तहसील कार्यालय में पहुंच कर आंदोलित ठेकेदारों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रविंद्र जुवांठा को सौंपा। ठेकेदारों ने चेतावनी दी की रायल्टी एवं जीएसटी की बढ़ी दरों को वापस नही लिया गया तों मजबूर ठेकेदारों को उग्र आंदोलन छेड़ना पड़ेगा। इस मौके पर संरक्षक महावीर बिष्ट,  कोषाध्यक्ष किशोर घुनियाल, सचिव केदार दत्त कुनियाल, दिनेश कुनियाल, महिपाल सिंह, हरेंद्र कोटेड़ी, हरीश कुनियाल, पान सिंह गड़िया, जगत सिंह, हरिकृष्ण पांडे, प्रताप राम, खिलाप सिंह दानू, दीपक बिष्ट, संदीप कुमार पटवार, अंकित देवराड़ी, देवेंद्र सिंह, गंगा सिंह, जितेन्द्र सिंह, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *