• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

सुबोध प्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर एवम ग्रीन इनिसिएटिव इंडिया की ओर से अनेक ग्रामो में फलदार पौधे किये गए वितरित

गोपेश्वर (चमोली)। सुबोध प्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर एवम ग्रीन इनिसिएटिव इंडिया की ओर से ग्राम सिंद्रवानी में 800 फलदार पौध, ग्राम बौला में 400 एवं बंदरखण्ड में 400 फलदार पौध नासपाती, कटहल, आम, संतरा आदि वितरित की गई इस अवसर पर सुबोध प्रेम विद्यामंदिर के जीवविज्ञान प्रवक्ता कमल नेगी, जे पी उनियाल, बलवीर राणा ने ग्राम वासियों को पौध वितरीत की और पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया गया, इस अवसर पर ग्राम प्रधान सिंद्रवानी बिरेंद्र नेगी, विक्रम सिंह नेगी, दलीप सिंह, जीत सिंह, गौर सिंह, कमला देवी सहित समस्त ग्रामवासियों ने फल दार पौधों का रोपण किया तथा सुबोध प्रेम विद्या मंदिर के प्रबंधक राकेश चंद्र गैरोला का आभार व्यक्त किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *