थराली (चमोली)। जिले के थराली विकास खंड के रामपुर कुलसारी की आरती का चयन अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण के लिए फिलीपींस के लिए हुआ है।
बता दें कि आरती वर्तमान में पंतनगर विश्वविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर की छात्रा है। आरती का चयन अंतरराष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण के तहत फिलीपींस के लिए हुआ है। जानकारी देते हुए आरती के दादा गोविंद प्रसाद पुरोहित ने बताया कि आरती फिलीपींस में भारत और फिलीपींस कृषि विविधता के साथ फिलीपींस में कृषि और वहां की प्रोद्योगिकी का अध्ययन करेंगी। उन्होंने बताया कि आरती का बचपन से ही इस ओर का लगाव रहा है। आरती के चयन पर थराली के पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, केशर सिंह नेगी, रमेश जोशी ने कहा कि आरती की इस उपलब्धि से यहां के बच्चो को निश्चित ही प्रेरणा मिलेगी।