थराली (चमोली)। जिले के थराली विकास खंड के तलवाडी में मंगलवार को बाल विकास परियोजना थराली की ओर से प्रधानमंत्री मातृत्व वदंना योजना के अंतर्गत पोषण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को घरेलू व पहाड़ी व्यजनों में पोषक तत्वों की जानकारी दी गई। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी गुडडी रावत और बाल विकास परियोजना सहायक विजय सती ने ग्रामीण महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वदंना योजना की और स्वास्थ्य पोषण की जानकारी ग्रामीणों को दी गई, वहीं प्रथम गर्भवती महिलाओं के फार्म भरे गए। इस मौके प्रधान कंुवर रौथाण, तुलसी देवी आदि मौजूद थे।