देहरादून। शुक्रवार को थाना चकराता से सूचना प्राप्त हुई की कोरवा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट चकराता में उप निरीक्षक रविंद्र रावत के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर एक पिक अप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था ।वाहन में दो व्यक्ति सवार थे ।एक व्यक्ति को घायल अवस्था में खाई से निकालकर अस्पताल भेज दिया गया और दूसरे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।SDRF द्वारा मृतक व्यक्ति के शव को निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
घायल का विवरण:–
जितेंद्र दास(वाहन चालक) निवासी क्वारना,चकराता
मृतक का विवरण:-
टीकम सिंह राणा , निवासी मंगरोली, चकराता
SDRF टीम का विवरण:-
उप निरीक्षक रविन्द्र, आरक्षी यशवंत, विकेश, महेंद्र, प्रवीण