पोखरी(चमोली)। पोखरी में16 वां हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग पर्यटन एवं शरदोत्सव मेले की पांचवी रात्रि प्रसिद्व लोक गायिका रेशमा शाह,करिश्मा शाह व रोहन भारद्धाज के नाम रही। तीनों कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुती से दर्शकों को देर रात तक खूब झूमाया। कार्यकम के दौरान मुख्य अतिथियों का नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने फूल मालाओं शॉल व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया।
इससे दिनभर के कार्यक्रमों में बॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा के ग्रामीण मडल अध्यक्ष बीरेन्द्र पाल व भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य मयंक पंत ने किया ।बॉलीवॉल प्रतियोगिता व्यायाम शिक्षक अनूप रावत,शांति थपलियाल व अंजन नेगी के नेतृत्व में खेला गया।
दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाजपा नेता यूथ फाउंडेसन के संस्थापक व निम के पूर्व प्रधानाचार्य कर्नल कोठियाल बतैर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में सिरकत की इस दौरान नगर पंचायत पोखरी के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कर्नल कोठियाल को शौल,स्मृति चिन्ह व चन्द्रकुवंर बर्त्वाल का चित्र भेंट किया।स्कूली बच्चों द्वारा दी गई प्रतियोगात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग मनमोहक प्रस्तुतियां दी। लोकनृत्य प्रतियोगिता वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय वल्ली,खन्नी,पोखरी,नखोलियाणा,काण्डई चन्द्रसिला के बच्चों ने प्रतिभाग जिसमें लोकनृत्य में प्रथम स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय काण्डई चन्द्रशिला,द्वितीय स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय बल्ली,तृतीय स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय नोखलियाणा ने प्राप्त किया वही सामान्य ज्ञान प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान पोखरी,द्वितीय स्थान काण्डई चन्द्रशिला व तृतीय स्थान टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्णायक की भूमिका डी.एस सती व निर्णायक मण्डल में कुसमलता गडिया,लता कोहली व प्रेमसिंह चौधरी रहे। इस दौरान क्षेत्र की अनेक महिला मंगलदल की महिलाओं द्वारा अनेक प्रकार के लोकनृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियों भी दी गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन हर्षबल्लभ थपलियाल,टीपी सती,नरेन्द्र सिंह नेगी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा कार्यकारणी के सदस्य मयंक पंत ने जनसभा को संबोधित करते हुए सभी विभागों व सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।