• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

कांग्रेस कमेटी देवाल ने सांसद गो बैक के नारे लगाते हुए काले झंड़े दिखाकर विरोध प्रर्दशन किया

थराली। कांग्रेस कमेटी देवाल ने भाजपा पर देवाल क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का विकासखंड मुख्यालय देवाल पहुंचने पर सांसद गो बैक के नारे लगाते हुए उन्हें काले झंड़े दिखाकर विरोध प्रर्दशन किया।
सांसद तीरथ सिंह रावत व थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के काफिले के देवाल ब्लाक मुख्यालय पहुंचे ही कांग्रेसियों ने गो बैक के नारेबाजी करने के साथ ही काले झंडे दिखाए। कांग्रेसियों का आरोप हैं कि घोषणाओं के बावजूद भी थराली-देवाल-मंदोली-वांण मोटर सड़क का सुधारीकरण एवं हाटमिक्स करने, देवाल में स्वास्थय केन्द्र का उच्चीकरण किए जाने,लाटू धाम को पाचवां धाम घोषित किए जाने, दूरसंचार सेवा से वंचित गांवों को संचार सेवा से जोड़ें जाने की मांगे पूरी नही की जा रही हैं। इस मौके पर भाजपा ब्लाक अध्यक्ष कमल गड़िया, पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटेड़ी, पीसीसी हीरा सिंह रूपकुंड़ी, महावीर बिष्ट ,प्रताप राम, धर्म सिंह कोटेड़ी, खिलाप सिंह, भुपाल सिंह गड़िया, चंद्र मोहन मिश्रा, पुष्कर सिंह, राकेश मिश्रा, महिपाल सिंह,प्रदीप दानू, तुलसी दानू आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *