नंदानगर घाट (चमोली)। जिले के नंदानगर घाट विकास खंड मुख्यालय पर मंगलवार को क्षेत्र की महिलाओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन कर तहसील प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मामले की सीबीआई जांच किये जाने तथा दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है।
नंदानगर घाट में महिला शक्ति संगठन ने बस स्टेशन में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की तथा यह संकल्प लिया कि जब तक दोषियों को फांसी कि सभा नहीं दी जाती है तब तक महिलाएं चुप नहीं बैठेंगी। बस स्टेशन पर आयोजित शोक सभा मे पूर्व प्रधान सेंती माहेश्वरी देवी, उर्मिला देवी, संगीता देवी, रुचि देवी, अनिता देवी ने कहा कि सरकार एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है और दूसरी तरफ घटना के इतने दिन बाद भी कातिल घूम रहे हैं। जो उत्तराखंड को शर्मसार करने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिल जाता तब तक वे चुप नहीं बैंठेंगी। इस दौरान ल्वाणी के प्रधान गजेंद्र सिंह, सेंती के दयाराम, पूर्व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, डॉ. दलबीर लाल, महिला शक्ति संगठन के संस्थापक सुखबीर रौतेला आदि मौजूद थे।