• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बैरागना की आरूषी रही चैपिंयन

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के खेल मैदान में चल रही जिला स्तरीय चार दिवसीय विद्यालयी शरद कालीन और शीतकालीन प्रतियोगिता के दूसरे दिन की प्रतियोगिता मे प्राथमिक बालिका वर्ग की 50 मीटर, सौ मीटर और दो सौ मीटर  दौड़  में विकास खंड दशोली के बैरागना की आरुषी प्रथम स्थान प्राप्त कर चैम्पियनसिप प्राप्त की।

प्राथमिक बालक बर्ग की 50 मी और 100 मीटर दौड़ में अंशु रावत विकास खण्ड कर्णप्रयाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  200मीटर बालक वर्ग में नैतिक  जोशीमठ ने प्रथम, दशोली के विष्णु द्वितीय और कर्णप्रयाग के  दिव्यांशु तृतीय स्थान प्राप्त किया।  सब जूनियर बालक 100 मीटर दौड़ में दशौली विकास खण्ड के मोहम्मद दानिश ने प्रथम, गैरसैण के  शिवम्ने द्वितीय व देवाल के प्रमोद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की 200मीटर दौड़ में नंदानगर के रोहित तथा 400मीटर में दशौली के रफीक अहमद और 600मीटर  नारायण बगड़ के कन्हैया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  प्राथमिक वर्ग की  सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे चिराग  नेगी व आरूषी विकास खण्ड दशोली ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  सब जूनियर बालिका  वर्ग  की 100मीटर व 200मीटर दौड़ में देवाल विकास खण्ड की भारती मिश्रा ने प्रथम  स्थान प्राप्त किया। 400मीटर में  गैरसैंण विकास खण्ड की तानिया प्रथम, मीनाक्षी नंदानगर द्वितीय, कुमकुम कर्णप्रयाग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 600मीटर दौड़ में दशौली विकास खण्ड की तमन्ना ने प्रथम, नीलम दशोली ने द्वितीय, लता नंदानगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। खेल प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में जयदीप झिकवाण, हरीश टम्टा, रघुनाथ बुटोला, अजीत नेगी, कमल किशोर, केसी पंत, गोपाल बिष्ट, हरीश नेगी, शैलेन्द्र पुण्डरी, भरत कुंवर, प्रेम फरस्वाण, प्रकाश सती, श्वेता राणा, निकी आलम, विजया रावत, जयपाल लाल, बैशाख सिंह रावत, अजय कपरुवाण आदि ने योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *