नंदप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के नंदप्रयाग में स्वतंत्रता संग्राम पत्रकार स्व. राधाकृष्ण वैष्णव एवं चंद्रावती वैष्णव की पुण्यतिथि पर पांच नवंबर को नंदप्रयाग निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव ने बताया पांच नवंबर को प्रातः आठ बजे से शाम चार बजे तक नंदप्रयाग एसबीआई के पीछे स्वतंत्रता संग्राम पत्रकार स्व. राधाकृष्ण वैष्णव एवं चंद्रावती वैष्णव की पुण्यतिथि पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। बताया कि जिसमें नेत्र रोग, स्त्री रोग, हड्डी के विशेषज्ञ फिजिशियन, सर्जन, दंत चिकित्सक, चर्म रोग, मधुमेह, किडनी, लिवर, शुगर सहित विभिन्न बीमारियों के टेस्ट निशुल्क के साथ मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरण की जाएगी।