गोपेश्वर (चमोली)। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के परिसर महाविद्यालय गोपेश्वर के परिसर में बुधवार अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद कार्यकर्ताओं ने छात्रसंद्य चुनाव कि तिथि साथ ही परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित करने की मांग को लेकर कुलपति और उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया।
बुधवार को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर में एबीवीपी के जिला सहसंयोजक अजय भंडारी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया। सहसंयोजक अजय भंडार ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किये गए हैं। जिससे छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना करना पड रहा हैं। इस मौके पर नगर मंत्री धीरज राणा, दीपक बिष्ट, मनोज नेगी, अमृता, शालू, करन, अजय, पकंज, शिवम, दीपक आदि मौजूद थे।