देहरादून। सिटी कंट्रोल रूम, देहरादून से एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि कोलूखेत टोल टैक्स, मसूरी के पास एक व्यक्ति खाई में गिरा गया है। सूचना पर एस.डी.आर.एफ पोस्ट सहस्त्रधारा से रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी विजेंद्र कुड़ियाल के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि 100 मीटर गहरी खाई में एक युवक गिरा हुआ है। टीम द्वारा तुरन्त रोप के माध्यम से खाई में उतरकर युवक तक पहुंच बनाई और रोप स्ट्रेचर की मदद से घायल व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू कर खाई से निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
घायल व्यक्ति का विवरण
विपुल पुत्र पन्ना लाल
निवासी जनकपुरी, नई दिल्ली
रेस्क्यू टीम
1) हेड कॉन्स्टेबल विजेंदर कुड़ियाल
2) आरक्षी दीपक पन्त,
3) फायरमैन प्रवीण चौहान,
4) फायरमैन योगेश रावत
5) पैरामेडिकल संजय चौहान
6) टेक्नीशियन टिंकू
7) चालक सूरज