हरिद्वार। पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई छह मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को कोर्ट में पेश किया गया है। जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत लक्सर कोतवाली पुलिस टीम ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर गांव स्थित बेगम पुल के पास से तीन आरोपियों को पकड़ा। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बाइक चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की 6 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ मं आरोपियों ने अपने नाम आकाश और अनुज नाम निवासी अकोढ़ा खुर्द गांव लक्सर, हरिद्वार व सागर निवासी मनमाजरा गांव का भगवानपुर हरिद्वार बताए। बरामद मोटर साइकिलों को आरोपियों ने लक्सर पथरी और ज्वालापुर के आसपास इलाकों से चोरी किया था।
लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपी फर्जी नंबर की प्लेट लगाकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। जिससे वे सीसीटीवी फुटेज और पुलिस चेकिंग से बचते थे। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।