• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

मिनी स्टेडियम पोखरी में तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिन दौड़ सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

पोखरी (चमोली)। मिनी स्टेडियम पोखरी विनायक धार में आयोजित तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिन आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में बालक चक्का फेंक प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज देवीखेत का दिव्यांशु प्रथम अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा का कार्तिक दूसरे अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ का प्रियासू चमोला तीसरे स्थान पर रहा लम्बी कूद में राजकीय इंटर कालेज नागनाथ का मोहित प्रथम हाईस्कूल गिरसा का अनुराग दूसरे तथा राजकीय इंटर कालेज थालाबैड का आकाश तीसरे स्थान पर रहा बालिका वर्ग चक्का फेंक प्रतियोगिता में किमोठा न्याय पंचायत की दीपिका प्रथम पोखरी न्याय पंचायत की लिया दूसरे तथा बमोथ न्याय पंचायत की प्रतिमा तीसरे स्थान पर रही , बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कालेज नागनाथ का पंकज प्रथम हाईस्कूल गिरसा का कपिल दूसरे राजकीय इंटर कालेज थालाबैड का अक्षित तीसरे स्थान पर रहा ,वहीं बालिका वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी की तनुजा प्रथम हाईस्कूल गिरसा की सोनाली दूसरे और राजकीय इंटर कालेज थालाबैड की बवीता तीसरे स्थान पर रही युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट के द्वारा प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को मेडल और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

इस व्यायाम शिक्षक अनुप सिंह रावत,विजय सिंह नेगी पूरण सिंह नेगी, बबीता भंडारी, बसंती फर्स्वाण,सुमन नेगी, प्रकाश कंडारी सहित तमाम शिक्षक मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *