• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में किया गया धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन

नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जिला उद्योग केंद्र नरेंद्र नगर के सौजन्य से उद्यमिता और कौशल संवर्धन के जरिए युवाओं का सशक्तिकरण विषयक राष्ट्रीय सेमिनार के सफल संपादन पर आयोजन समिति द्वारा महाविद्यालय में धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.उभान ने कहा कि राष्ट्रीय सेमिनार ने सभी का मनोबल ऊंचा किया है और भविष्य में ऐसे और भी अकादमिक क्रियाकलाप महाविद्यालय को ऊंचा मुकाम दिलाने में सहायक होंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कार्यक्रम के सही मूल्यांकन से हम भविष्य में महाविद्यालय द्वारा अयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम को और बेहतरीन ढंग से आयोजित कर सकेंगे।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और सेमिनार आयोजक डॉ संजय कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेमिनार को सफल बनाने में सभी ने प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसके लिए वे दिल से सभी के शुक्रगुजार हैं।
उल्लेखनीय है कि सेमिनार के आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया था जिन्होंने अपने अपने स्तर पर उत्कृष्ट कार्य किया और ंयोजन को सफल बनाया। सेमिनार के आयोजक, सेमिनार सचिव डॉ. राजपाल रावत, डॉ. शैलजा रावत के साथ ही कॉलेज के कुलगीत के रचयिता डॉ. जितेन्द्र नौटियाल को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कॉलेज के प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. संजय महर, डॉ. राजपाल रावत, डॉ. सुधा रानी, डॉ. सृचना सचदेवा, डॉ. नताशा, डॉ. चन्दा नौटियाल, डॉ. हिमांशु जोशी, डॉ. ईरा सिंह, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ. मैठाणी, डॉ. ज्योति शैली, डॉ. सोनिया गंभीर, शूरवीर दास, आर के बिष्ट, शिशुपाल, जगवेन्द्र पंवार, विशाल त्यागी के साथ अन्य सभी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *