देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा सिस्टम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। हाईस्कूल और इंटर में फेल होने वाले अभ्यर्थियों को बोर्ड अब अंक सुधारने का मौका देगा। ऐसे में बैक पेपर सिस्टम से फेल होने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा मेहनत कर अच्छे अंको से पास होने का मौका मिलेगा।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में भी शुरू होगा बैक पेपर सिस्टम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विद्यालय शिक्षा बोर्ड रामनगर में अंक सुधार परीक्षा का खाका शिक्षा निदेशालय को सौंप दिया है। बताया गया कि, बोर्ड की सिफारिश के अनुसार हाईस्कूल में किन्ही दो विषयों और इंटर में किसी एक विषय में बैक पेपर परीक्षा दी जा सकेगी। अंक सुधार परीक्षा को लेकर सरकार के स्तर पर सहमति बनने के बाद शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने बोर्ड से रिपोर्ट मांगी थी, जिस पर यह खाका तैयार किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि, अगले शैक्षिक सत्र से यह व्यवस्था लागू हो जायेगी।
उच्च शिक्षा विभाग छात्रों को देने जा रहा यह सुविधा
वहीं उच्च शिक्षा विभाग डिग्री कॉलेज के छात्रों के लिए नई सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। जिसके तहत परीक्षा में आए अपने नंबरों से अभ्यर्थी यदि संतुष्ट नहीं होते हैं तो वह यूनिवर्सिटी से अपनी कॉपी देख मूल्यांकन की संतुष्टि कर सकते हैं।