कोटद्वार । पुलिस ने छापा मारकर सिम्भलचौड न्यायालय के पीछे से सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब चौबीस हजार की नकदी और सट्टा पर्ची बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर न्यायालय के पीछे सीम्भलचौड में सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए साजिद अली पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी चर्च रोड कोटद्वार व मुकुल पुत्र त्रिमल सिंह निवासी आरटीओ रोड़ सिम्भलचौड, कोटद्वार को एक सट्टा रजिस्टर, पेन व 23,750 रूपए नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया । कोतवाली कोटद्वार में तैनात उपनिरीक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।