• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

अएसएफआई ने मनाया 53वां स्थापना दिवस

कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के एसएफआई कर्णप्रयाग इकाई की ओर से शुक्रवार को संगठन का 53वां स्थापना दिवस मनाया गया।

एसएफआई ने स्थापना दिवस के कार्यक्रम में वर्ष 1980 से आज तक के कई पुराने कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने एसएफआई का नारा पढ़ो और संघर्ष करो के नारों को बुलंद करते हुए कहा कि हमें एकजुटता के साथ एसएफआई के संगठन को आगे बढान होगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाये जाने की बात भी कही। साथ ही महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओ के समाधान के लिए संघर्ष करने को भी कहा। कार्यक्रम का संचालन और समापन संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष साथी शैलेंद्र परमार ने किय। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में एसएफआई के पुराने कार्यकर्ता भूपाल सिंह रावत, गजेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह नेगी, किशोरी लाल, अधिवक्ता पंकज सिंह, कुशल सिंह बिष्ट, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय प्रतिनिधि साथी अरमान कठैत, अशोक, हर्षित तोपाल, कर्णप्रयाग महाविद्यालय की छात्रा सलोनी, सुहानी, ऋतु आदि अपने विचार रखे। कार्यक्रम का समापन गजेंद्र बिष्ट के जनवादी गीत के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में अंकित, दिव्यांशु, राहुल राणा, अनुज कंडारी, मीनाक्षी, अंकिता आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *