गोपेश्वर (चमोली)। देहरादून के ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर की ओर से आयोजित ड्रोन प्रतियोगिता में चमोली जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जिलों की एक-एक टीम ने प्रतिभाग किया था।
ड्रोन प्रतियोगिता में चमोली जिले ने प्रथम, उप विजेता उत्तरकाशी और चंपावत रहे। ड्रोन प्रतियोगिता में चमोली जिले के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सभी ने प्रतिभागियों को बधाई दी है। इस प्रतियोगिता में चमोली जिले की जिस टीम ने प्रतिभाग किया उसमें स्वान के नेटवर्क इंजीनियर चंद्र मोहन, गौरव नौटियाल, मुकुल मजिला तथा पुलिस विभाग से दिगविजय सिंह राणा शामिल थे।