• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

जोशीमठ में असुरक्षित भवनों की संख्या बढ़कर हुई 148

जोशीमठ (चमोली)। जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित भवनों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चमोली की ओर से जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार जोशीमठ नगर क्षेत्र के नौ वार्ड में 782 भवन प्रभावित हुए है। जिनमें दरारें मिली है। इसमें से 148 भवन ऐसे हैं जिनको असुरक्षित जोन के अंतर्गत रखा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा अबतक 223 परिवारों के 754 व्यक्तियों को विभिन्न सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से विस्थापित किया गया है।

जिला प्रशासन की ओर से जोशीमठ नगर क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने योग्य अस्थायी राहत शिविरों के रूप में 83 स्थानों में 615 कक्षो का चिह्नीकरण कर लिया गया है। जिसमे 2190 व्यक्तियों को ठहराया जा सकता है, वहीं नगर पालिका क्षेत्र जोशीमठ के बाहर पीपलकोटी में अस्थायी राहत शिविरों के रूप में 20 भवनों के 491 कमरों को चयनित किया गया है जिसमे कुल 2205 लोगों को ठहराया जा सकेगा।

राहत कार्यो के तहत जिला प्रशासन द्वारा अबतक 336 प्रभावितों को 204.27 लाख रुपये की धनराशि प्रभावित परिवारों में वितरित की जा चुकी है। प्रभावितों को अबतक 199 खाद्यान किट, 324 कंबल व 758 लीटर दूध, 55 हीटरध्ब्लोवर, 36 डेली यूज किट,  175 अन्य सामग्री का वितरण राहत सामग्री के रूप में किया जा चुका है इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रभावितों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है जिसके तहत राहत शिविरों में रह रहे  295 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। जिला मजिस्ट्रेट चमोली की ओर से आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 33 व 34 का प्रयोग करते हुए नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 1,  4, 5 व 7 के अंतर्गत आने वाले अधिकांश क्षेत्रो को असुरक्षित घोषित करते हुए इन वार्डों को खाली करवाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *