जोशीमठ (चमोली)। स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से शनिवार को गुरुद्वारा जोशीमठ में मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 288 लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्री रोग मानसिक रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई।
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की। शिविर में हड्डी रोग के 15, ईएनटी के 10, नेत्र रोग के 35 मानसिक रोग के चार, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य 10 ,महिला रोग 21 दंत रोग 15, रक्त जांच 25, जनरल सर्जरी 54 तथा फिजिशियन के 37 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, वहीं ईएनटी के चार, इमानसिक रोग के एक, सर्जरी के पांच, नेत्र रोग के छह तथा अल्ट्रासाउंड के लिए छह महिलाओं को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। शिविर में दो लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए।
स्वास्थ्य शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव शर्मा एसीएमओ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एमएस खाती स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा.उमरानी शर्मा, दंतरोग विशेषज्ञ डा.अनुराग सक्सेना, ईएनटी सर्जन डा.शिखा भट्ट, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा.ज्योत्सना, डॉ. नवीन डिमरी, डॉ. दीपाली नौटियाल, आर्थोपैडिक सर्जन डा.अंकित भट्ट आदि चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की।