मुख्यमंत्री से की इस्तेफा देने की मांग
गोचर (चमोली)। चमोली जिले के गोचर में शनिवार को नगर कांग्रेस कमेटी गोचर ने पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया। और सरकार के मुखिया से इस्तेफा दिये जाने की मांग की।
बता दें कि आठ जनवरी को लोक सेवा आयोग की ओर से पटवारी लोकपाल भर्ती आयोजित की गई थी लेकिन यह भर्ती भी पेपर लीक मामले फंस गयी है। जिससे सैकड़ों बेरोजगारों का रोजगार पाने का सपना भी चकनाचूर हो गया है। जिसको लेकर शनिवार को नगर कांग्रेस कमेटी गोचर ने गोचर बाजार में प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरोध में नारेबाजी की ओर सरकार का पुतला दहन करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी से इस्तेफा दिये जाने की मांग की। नगराध्यक्ष सुनील पंवार ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है चाहे वह विधानसभा भर्ती घोटाला है या चाहे यूकेएसएसएससी भर्ती का मामला हो। और अब पटवारी भर्ती का मामला सरकार इन पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रही है। सरकार बार-बार भर्तियों में पारदर्शिता की बात कर रही है लेकिन हर बार उनकी पारदर्शिता की पोल खुल जाती है। जब सरकार प्रदेश में पेपर लीक रूकवाने में कामयाब नहीं हो पा रही है तो ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस सरकार के मुखिया को इस्तेेफा दे देना चाहिए। इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंवार, विजय प्रसाद डिमरी, रजनी लिंगवाल एमएल राज, लीला रावत, भजनी बिष्ट, प्रदेश सचिव ताजबर कनवासी, अजय किशोर भण्डारी, मनोज नेगी, सन्तोष कोहली मदन लाल टमटा, आदि मौजूद थे।