• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

जोशीमठ के आपदा पीड़ित 26 को एनटीपीसी का घेराव करेंगेः जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति

जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के भूधंसाव से पीड़ित आपदा प्रभावितों ने अब आंदोलन को और अधिक तेज करने का फैसला लेते हुए आगामी 26 जनवरी को जल विद्युत परियोजना की निर्मात्री कंपनी एनटीपीसी के घेराव करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए जोशीमठ विकास खंडों में टीम जाकर लोगों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर आंदोलन को सफल बनाने की अपील करेंगी।

जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक अतुल सती और प्रवक्त कमल रतूड़ी ने बताया कि अब जब पूरी तरह से यह साबित हो चुका है कि इस आपदा के लिए एनटीपीसी पूरी तरह से जिम्मेदार है। और लोगों का लगातार एनटीपीसी के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। साथ ही लोगों का यह भी मानना है कि एनटीपीसी के कार्यालय का घेराव कर उस पर तालाबंदी की जाए। इस पर संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि कुछ लोगों की टीम बनाकर गांव-गांव जाकर लोगों की बैठक कर जोशीमठ को डुबाने के लिए जिम्मेदार एनटीपीसी के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए सभी को एक साथ लेकर एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाए। उन्होंने बताया कि जोशीमठ पालिका के सभी नौ वार्डों में भी लोगों के साथ बैठक की जाएगी ताकि लोग घेराव के दिन अधिक से अधिक संख्या में पहुंच सके। उन्होंने बताया कि उनका धामी सरकार पर भरोसा नहीं रहा है इसलिए उनकी मांग अब केंद्र सरकार से है कि वह एनटीपीसी जो कि इस घटना के लिए जिम्मेदार है उस पर जुर्माना लगाये और उस धनराशि को जोशीमठ के लोगों में वितरित किया जाए, जिन लोगों के नाम अभी तक भूमि दर्ज नहीं है और वे उस पर सालों से काश्तकारी करते आ रहे है उनके भवन भी उस भूमि पर बने हुए उनको भी उनके नाम दर्ज करते हुए मुआवजा दिया जाए, सेना के पास जो लोगों की जमीन है उसका भी मुआवजा दिया जाए। साथ ही यदि जोशीमठ को विस्थापित किया जाता है तो जैसा जोशीमठ यहां बसा हुआ है उसी की तर्ज पर उसे विस्थापित किया जाए। उन्होंने जोशीमठ के लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर 26 जनवरी के एनटीपीसी घेराव को सफल बनाये ताकि उनकी समस्याओं का शीघ्रता के साथ निदान हो सके।

इस तरह हो रहा जोशीमठ में एनटीपीसी का विरोध

आपदा प्रभावित जोशीमठ के लोगों ने अब एनटीपीसी के विरोध के लिए नया तरीका खोजा है। उन्होंने पोस्टर बनाकर अपने घर, मकान, दुकान, वाहनों पर एनटीपीसी गो बैक का पोस्टर चिपकाया है। नगर के हर इलाके में इस तरह के पोस्टर दिखायी दे रहे है। जो यह बता रहा है कि लोगों में एनटीपीसी को लेकर खासा रोष व्याप्त है।

 

राहत सामग्री व राहत राशि के वितरण की फोटो खिंचवाने का भी हो रहा विरोध

संघर्ष समिति के संरक्षक अतुल सती ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आजकल जोशीमठ में राहत राशि का वितरण कर रहे है और फोटो खिंचवाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है जो सरासर गलत है। उनका कहना है कि प्रदेश् अध्यक्ष अपने घर का पैसा नहीं बांट रहे है यह पैसा जोशीमठ के लोगों का हक का पैसा है जो दिया जा रहा है। इसलिए जोशीमठ के लोगों के जमीर से खेलने की जरूरत नहीं है। उन्होंने उन सभी लोगों को भी आगाह किया है जो राहत सामग्री बांट कर फोटो खिंच रहे है उनका कहना है कि जोशीमठ की जनता स्वाभिमानी है और सम्मान के साथ जीती है। इसलिए हमारे स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ न किया जाए यहां की जनता राशन, कपडों की मांग नहीं कर रही बल्कि जोशीमठ को बचाने और उसे फिर से बसाने की मांग कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *