• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

हिमाद एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया वृक्षारोपण

चमोली : हिमाद एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में ईको लैवके माध्यम से सिरौली में सघन फलदार एवं चारा प्रजाति के पौधों रोपण किया गया इस अवसर पर सीनियर सिविल जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने कहा कि वर्तमान समय में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांव स्तर पर महिला सहायता समूह पंचायत प्रतिनिधियों किसान उत्पादक समूह बाल एवं किशोर संगठन की माध्यम से सघन वृक्षारोपण अभियान संचालित किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है साथ ही उन्होंने महिला संगठनों के सदस्यों एवं बाल किशोर संगठनों के साथ फलदार पौधों का रोपण भी किया इस अवसर पर हिमाद के सचिव एव पैरा लीगल स्वयंसेवक उमाशंकर विट कहा कि वनों के विकास तथा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को पहल करनी होगी उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के खतरों से बचने के लिए धरा को हरा भरा करने के लिए सभी को पहल करनी होगी उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण की विस्तृत जानकारी भी प्रतिभागियों को दी साथ ही उन्होंने पंचायत सदस्यों के साथ वृक्षारोपण किया विधिक साक्षरता शिविर में इकोलैब की समन्वयक प्रभा रावत ने बाल एवं किशोर संगठनों के माध्यम से पर्यावरण संबंधी वृक्षारोपण के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्होंने इकोलैब के माध्यम से बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण पर वाद विवाद पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के महत्व की जानकारी दी बैठक में ग्राम प्रधान आरती देवी सरपंच गीता देवी महिला मंगल दल अध्यक्ष ममता देवी रेखा देवी हिमाद के बहादुर सिंह रावत रोहित रावत सहित महिला सदस्यों ने भाग लिया की
मॉडल का वृक्षारोपण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *