हरिद्वार। गुजरात के गांधीनगर में 21 से 23 दिसंबर तक होने वाली राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में गढ़ मीरपुर से 4 बालिकाओं सहित 11 बच्चों का चयन हुआ है। प्रतियोगिता में बच्चों के चयन होने पर अभिभावकों ने कोच का साधुवाद किया है। गुजरात के गांधीनगर स्थित आईआईटी खेल परिसर में 21 से 23 दिसंबर तक होने वाली राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड से बालक एवं बालिका वर्ग में 24 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिनमें हरिद्वार के गांव गढ़ मीरपुर से 4 बालिकाओं तनु सैनी, संजना, बेबी, शगुन कश्यप एवं साथ बालक वर्ग में सत्यम, अर्णव, सावन, दिगवंश, गौरव, शिवांक, रोहित का चयन हुआ है। प्रतियोगिता के लिए बच्चे 19 दिसंबर को ट्रेन द्वारा रुड़की से गुजरात के लिए प्रस्थान करेंगे
इस उपलब्धि के लिए बच्चों के अभिभावकों देवेंद्र चौहान, ऋषि पाल चौहान, मोहित धीमान, गजेंद्र सैनी, बहन राकेश शर्मा, देवराज चौहान, उज्जवल पंडित, दिलीप कुमार, नितिन, अमन चौहान आदि ने कोच राहुल गुप्ता एवं प्रतीक्षा चौहान का साधुवाद किया है। अभिभावकों का कहना है कि कोच राहुल गुप्ता की मेहनत से ही सभी बच्चों का भविष्य उज्जवल हुआ है।
गढ़ मीरपुर रग्बी क्लब के अध्यक्ष गणपत सैनी एवं कोच राहुल गुप्ता ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।