• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

“अंकों के जादूगर श्रीनिवास रामानुजन की 135वीं जयंती मनाई गयी”

चमोली। गुरुवार को “राष्ट्रीय गणित दिवस” के शुभ अवसर पर रा0इ0का0 ग्वाड़ देवलधार, दशोली(चमोली) में भारत के महान गणितज्ञ “श्रीनिवास रामानुजन” की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का आगाज़ दीप-प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के साथ रामानुजन को याद करते हुए किया गया। तत्पश्चयात सोनी और साथियों के द्वारा सरस्वती वंदना का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में आगे भाषण, कविता, समूहगान, निबंध, कव्वाली, पेंटिंग तथा क्विज प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयी।

भाषण प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) में:
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः- संयोगिता, दीपिका व दिव्यांशु, ने तथा

भाषण प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में:
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः- अंकिता, स्मिता व देवराज , ने तथा

निबंध प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) में:
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः- दिव्यांशु, यश कंडारी व कु. ऋषिका, ने तथा

निबंध प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में:
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः- कु. स्मिता, कु. एकता व मयंकदीप, ने तथा

पेंटिंग प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) में:
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः- दिव्यांशु, मयंक व कु. योगिता राज , ने तथा

👉 पेंटिंग प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में:
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः- अनुराग, कु. सृष्टि व आस्था, स्तुति डिमरी ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम के आकर्षण का बिंदु दीपिका कुँवर और उनकी टीम द्वारा “गणित की कव्वाली” रही जिसमें भारत के महान गणितज्ञों की महान खोजों को दिखाया गया।

संयोगिता खाली और उनके साथियों ने “रामानुजन गीत” गाया जिसे गणित के महान जादूगर रामानुजन को समर्पित किया गया।

एकता और उनके साथियों ने “रामानुजन कविता” गाकर अंकों के जादूगर रामानुजन को याद किया।

इस सुअवसर पर विद्यालय के विद्वान गुरुजनों ने अपने विचारों को साझा किया तथा रामानुजन को उनके गणित के क्षेत्र में किये गए अमूल्य योगदान के लिए याद किया।

गणित प्रवक्ता प्रभात रावत  ने पूरे कार्यक्रम में मंच का संचालन किया तथा सभी छात्र-छात्राओं को गणित के व्यवहारिक पहलुओं से अवगत करवाकर “टेक्सी कैब नंबर और “रामानुजन मैजिक स्क्वॉयर” के बारे में रोचक जानकारियों दी।

जीवविज्ञान प्रवक्ता ओपी पुरोहित एवं डीएस नेगी द्वारा कार्यक्रम में गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का समापन प्रभारी प्रधानाचार्य मालती चौहान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुमन रावत, चन्दन पंवार, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, एसपी फरस्वाण, पीपी पुरोहित, पीएल आर्य, ललित मोहन सती, संगीता रावत, गीता तिवारी, दीवान सिंह नेगी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *