थराली (चमोली)। जन समस्याओं एवं शिकायतों का स्थानीय स्तर पर निराकरण के लिए मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज थराली में मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में जनता ने सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, भूमि का मुआवजा, स्ट्रीट लाइट आदि से जुड़ी 41 शिकायतें दर्ज की। जिसमें से 20 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। पासतोली-आलकोट मोटर मार्ग और डुंगरी-रतगांव मोटर मार्ग पर गढढे होने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता को सड़क दुरूस्त कराने तथा हरमनी पेनगढ़ में ट्रॉली व्यवस्था को पुनः शुरू कराने के निर्देश दिए। ईरी-बैसखान मोटर मार्ग का निर्माण और भेंटा मोटर मार्ग का सर्वे कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुराड़ में विद्यालय भवन की मरम्मत के लिए शिक्षा विभाग को प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा, वही जल संस्थान को सेरा विजय पुर की पेयजल लाइन के द्वितीय चरण का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। राजस्व उप निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार को रोस्टर निधार्रित तहसील तहसील देवाल और नारायणबगड में भी बैठने को कहा। उद्यान विभाग को स्थानीय काश्तकारों को कीवी पौध उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, उप जिलाधिकारी रवीन्द्र ज्वांटा, तहसीलदार प्रदीप नेगी सहित सभी संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।