नहीं पहुंचे एसडीएम, सोशल मीडिया पर वायरल किया ज्ञापन
थराली/देवाल (चमोली)। आज से ठीक एक वर्ष पूर्व चमोली जिले के देवाल विकास खंड के खेता मानमती की दलित युवती पिंकी की गांव के ही एक रसूकदार व्यक्ति ने हत्या कर दी थी। जिसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। गुरूवार को पिंकी की बरसी पर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों ने देवाल तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन कर तहसील पर धरना दिया। तथा जब तक हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं की जाती तब तक आंदोलन को तेज गति दिये जाने की अपील क्षेत्रीय जनता से की। उपजिलाधिकारी देवाल के धरना स्थल पर ज्ञापन लेने न पहुंचने पर आंदोलनकारियों ने रोष जताते हुए ज्ञापन को सोशल मीडिया पर वायरल करने का निर्णय लिया है।
दरअसल 13 अक्टूबर 2021 को मानमती की युवती पिंकी की गांव के ही एक व्यक्ति गुलाब सिंह पुत्र जवाहर सिंह ने हत्या कर दी थी। मामला उसी दिन राजस्व पुलिस चौकी नलधूरा ने दर्ज कर लिया था। किंतु आरोपी हत्या के बाद फरार हो गया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी चमोली ने मामले को रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया था। उसके बावजूद पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाया हैं। जिससे आक्रोशित क्षेत्रीय जनता ने पिंकी की बरसी पर जुलूस निकाला कर प्रर्दशन किया। जुलूस प्रदर्शन कर शासन, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार के पुतले का दहन किया गया। इसके बाद विभिन्न मार्गों से होते हुए जुलूस तहसील कार्यालय पहुंचा जहां पर धरना दिया गया। जिसमें हत्या कांडे के एक वर्ष बाद भी हत्यारोपी की गिरफ्तारी नही होने को पुलिस की बढ़ी नाकामी बताते हुए हत्यारोपी को तत्काल गिरफ्तार कर और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।
इस मौके पर देवाल की पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट, सीपीएम के जिला मंत्री भूपाल सिंह रावत, सीटू जिलाध्यक्ष मदन मिश्रा, जिला मंत्री किसान सभा ज्ञानेंद्र खंतवाल, कमलेश गौड़, डीवाईएफआई के जिला मंत्री राजेन्द्र नेगी, नवजवान सभा के संयुक्त सचिव गजेन्द्र बिष्ट, कुवंर राम,देवराम वर्मा, बलवंत आगरी, मानमती के प्रधान दिवान राम, पूर्णा प्रधान मनोज राम, देवाल की हेमा देवी,तोर्ती की भागरथी देवी,ओड़र के खीमराम,पलबरा के लीला राम, दीपा देवी, पूर्व छात्र नेता महावीर बिष्ट, लक्ष्मण पंचवाल सहित कई लोगों ने संयुक्त रूप से जुलूस प्रर्दशन का नेतृत्व किया। जिसमें हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की हैं।
इधर, देवाल के पूर्व प्रमुख एवं थराली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीडी कुनियाल, अधिवक्ता हरीश चंद्र सोनी आदि ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। जुलूस प्रर्दशन को देखते हुए शांति व्यवस्था के लिए थराली कोतवाली के एसएसआई कुलदीप सिंह, देवाल चौकी प्रभारी दिनेश पवांर, ग्वालदम चौकी प्रभारी सुमित बंदुनी के नेतृत्व में पुलिस दल मौजूद था।
नहीं पहुंचे एसडीएम, सोशल मीडिया पर वायरल किया ज्ञापन
पिंकी हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग कर प्रदर्शन कर रहे जनप्रतिनिधियों का ज्ञापन लेने जब एसडीएम देवाल नहीं पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने तहसील प्रशासन के अन्य लोगों को ज्ञापन न देने का निर्णय लेते हुए इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित तमाम आला अधिकारियों के संज्ञान में लाने की बात कही है। डीवाईएफआई के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रशासन की संवेदनहीनता इसी बात से प्रदर्शित हो रही है कि वह मामले के प्रति कितना संजीदा है। एसडीएम ज्ञापन लेने के लिए धरना स्थल तक नहीं पहुंच पाये। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि ऐसे प्रशासनिक अधिकारी का अतिशीघ्र यहां से हटाया जाय तथा उनके उपर कार्रवाई करते हुए तत्काल बर्खास्त किया जाए, वहीं क्षेत्र के वर्तमान विधायक भूपाल राम टम्टा और पूर्व विधायक डॉ. जीत राम के न आने पर भी उन्होंने रोष जताया है।
पुलिस ने आरोपी को किया भगोड़ा घोषित,रखा इनाम
थराली कोतवाली निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा ने बताया कि हत्याकांड की सीओं स्तर पर जांच करने के बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तमाम प्रयासों के बावजूद भी हत्थे नहीं लगने पर अभियुक्त की घर की कुड़की करने के साथ ही भगौड़ा घोषित कर उसके सर पर ढाई हजार का ईनाम भी घोषित किया गया हैं। मामले में पुलिस पूरी तरह से संजिदा हैं।