गोपेश्वर (चमोली)। आम आदमी पार्टी चमोली ने शनिवार को जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की जांच को भाजपा की ओर से राजनैतिक विद्वेष बताते हुए इसका विरोध करते हुए राष्ट्रपति से मामले में उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
आप के जिलाध्यक्ष भवान सिंह चैहान ने कहा कि दिल्ली सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला कर भाजपा राजनैतिक विद्वेष की भावना से दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री को सीबीआई से परेशान करवा रही है जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा चुनाव में आप से टक्कर नहीं ले पा रही है तो वह सरकार के मंत्रियों को परेशान करने पर तूली हुई है। जिसका आप विरोध करती है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने राष्ट्रपति से इस मामले में उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है।