रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल मार्ग में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बच्चा गहरी खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चा कंडी लेजाने वाले की कंडी से घिरा, जिसके बाद से कंडी वाला फरार हो गया।
केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली के पास कंडी से गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा एक नेपाली मजदूर द्वारा कंडी से केदारनाथ ले जाया जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे के बाद से मजदूर फरार चल रहा है।
केदारनाथ जाते समय रविवार को एक बच्चे की कंडी से गिरकर जान चली गई। लिनचोली के समीप रास्ते में 200 मीटर नीचे खाई में गिरने से बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद से मजदूर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में सोनप्रयाग कोतवाली में नेपाली मजदूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।