कोटद्वार । पौडी जिले के नवागत अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद सुयाल ने शुक्रवार को कोतवाली परिसर में पत्रकार वार्ता आयोजित कर शहर के पत्रकारों से मुखातिब हुये। नवागत अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद सुयाल नें सर्वप्रथम पत्रकारों को अपने बारे में बताते हुये शहर के पत्रकारों का परिचय लिया तदानुपरान्त अपर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को अपनी कार्यशैली और कार्य करने की अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए पत्रकारों से शहर की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और प्राप्त समस्याओं को शीघ्रातिशीघ्र निजात दिलाने का आश्वासन दिया। बताया कि मेरी कोशिश रहेगी कि आने वाले समय में हम ओर बेहतर पुलिसिंग करेंगे जिससे की लोग हम तक आसानी से पहुंच सकेंगे और अपनी समस्याओ को हम तक पंहुचा सकेंगे,साथ ही बढ़ते साइबर क्राइम को रोकना हमारी प्राथमिकता रहेगी जिसके लिए हम जागरूकता अभियान चलायेंगे । बढ़ते नशे पर अंकुश लगाएंगे साथ ही ऑपरेशन मुक्ति जो राज्य स्तरीय हमारा प्रोजेक्ट है उसमें हम एंटी चाइल्ड बेगिंग को लेकर और बेहतर काम करेंगे ।