गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड के ग्राम घूनी में जल संस्थान की ओर से हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत 24 परिवारों को जल स्रोत से न जोड़ने जाने के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर आवश्यक कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
घूनी गांव के ग्रामीण मोहन सिंह का कहना है कि घूनी के ल्वांठधार तोक और उसके आसपास 24 परिवार निवास करते है। इन परिवारों को योजना से जोड़ने के लिए विभाग की ओर से पानी के नल फिट किये गये है लेकिन अब वर्तमान में जब इन घरों को पानी के स्रोत से जोड़ने की शुरूआत होनी है तब ऐसे में पानी का टेंक गांव से छह किलोमीटर दूर बनाया जा रहा है। इससे मात्र तीन परिवारों को ही लाभ मिल पायेगा और अन्य लोग इस योजना से वंचित रह जायेंगे। सरकार की लाखों रुपये की योजना को विभाग पलीता लगाने में तुला हुआ है। उन्होंने कहा िपूर्व में भी इस संबंध में विभाग से पत्राचार किया गया था लेकिन विभाग ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले में संज्ञान लेते हुए सभी परिवारों को योजना का लाभ पहुंचाने की मांग की है।