गोपेश्वर/पोखरी (चमोली)। श्रीकोट श्रीनगर निवासी बालिका अंकिता भंडारी की ऋषिकेश के एक रिजोर्ट में निर्मम हत्या किये जाने के विरोध में सोमवार को चमोली जिले के कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर अंकिता को न्याय दिए जाने की मांग की, वहीं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर सरकार का पुतला दहन किया। जिला मुख्यालय के व्यापारियों ने हत्या के विरोध में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे। चमोली जिला बार एसोसिएशन ने भी अपराधियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन चमोली ने भी ज्ञापन देकर अपराधियो को सजा दिए जाने तथा परिजनों को सुरक्षा दी जाने की मांग की है।
बता दें कि श्रीनगर के श्रीकोट गांव की अंकिता की बीते 18 सितम्बर को ऋषिकेश के गंगाभोगपूर विनतंरा रिजोर्ट में निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर पूरे उत्तराखंडवासियों में रोष व्याप्त है। आय दिन हत्यारों को सजा दिये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किये जा रहे है। सोमवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर, पोखरी समेत अनेक स्थानों पर प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया गया। व्यापारियों ने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे और धरना देते हुए अपराधियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग की है, वहीं दूसरी ओर चमोली जिला बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मामले की गंभीरता को देखते हुए बालिका के परिवार को सुरक्षा और आर्थिक सहायकता दिए जाने की मांग की है।
इधर, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति चमोली ने भी जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर प्रदेश में निरंतर हो रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही महिला हिंसा को रोकने के लिए कठोर कानून व्यवस्था बनाये जाने की मांग की है।