गोपेश्वर (चमोली)। नगर पालिका परिषद गोपेश्वर चमोली की अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रेक्षागृह बनाये जाने से समेत चार सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को सौंपा।
नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि एक लंबे समय से गोपेश्वर में एक प्रेक्षागृह की आवश्यकता महसूस की जा रही है। ताकि यहां पर सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही अन्य सामाजिक कार्यक्रम सपन्न हो सकें जिसके लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगायी गई है साथ ही जिला मुख्यालय में मेडिकल कालेज की स्थापना, रूद्रनाथ धाम की यात्रा को सुगम बनाये जाने के लिए रोपवे निर्माण, इंजीनियरिंग कालेज में छात्रावास के लिए सीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिस पर उन्होंने सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया है।