• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

18 दिसम्बर को श्री ताड़केश्वर सांस्कृतिक कला मंच का कलाकार संगम

रिखणीखाल। श्री ताड़केश्वर सांस्कृतिक कला मंच का कलाकार संगम 18 दिसम्बर दिन रविवार को उत्तराखंड संगीत के प्रति समर्पित लोक कलाकारों द्वारा स्थान रिखणीखाल में भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है । जिसमें संगीत के प्रति समर्पित कलाकार बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में कई लोककलाकारों के पहुँचने की सम्भावना है । जिनमें मुख्यतः रिखणीखाल के ढाबखाल निवासी प्रसिद्ध लोक कलाकार करण रावत, ओम बधानी, किशन सिंह रावत, रघुवेन्दर आदि लोक कलाकार हैं ।
हरीश रावत जो इस कार्यक्रम के संयोजक हैं ने स्थानीय लोगों व छुपे कलाकारों से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए आगे आने की अपील की है। अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने को कहा है। उन्होनें मीडिया जगत से भी अनुरोध किया है कि कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी उपस्थिति देकर व्यापक प्रचार-प्रसार व कवरेज दें । बताया कि श्री ताड़केश्वर सांस्कृतिक कला मंच अभी नया व छोटा मंच है।इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को अपनी उपस्थिति देकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करें ताकि हमारे स्थानीय कलाकार आगे बढ़ सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *