सतपुली । अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर सुयाल ने सोमवार को सतपुली थाने का निरीक्षण किया । वहीं इस दौरान सीएलजी मेंबरों, व्यापार मंडल अधिकारियों, टेक्सी समिति और गणमान्य व्यक्तियों संग भी बैठक की गई l सतपुली थाने में अर्द्धवार्षिक निरिक्षण के दौरान सतपुली पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने थाने का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने अस्त्र शस्त्रों की जानकारी ली वहीं उन्होंने पुराने हो चुके हथियारों को जल्द जमा किए जाने की बात कही । निरिक्षण के बाद थाना सतपुली में सीएलजी मेंबरों, व्यापार मंडल अधिकारियों, टेक्सी समिति और गणमान्य व्यक्तियों संग बैठक की । बैठक में नशे, साइबर क्राइम सहित आवारा गौवंशों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई । इस दौरान थानाध्यक्ष लाखन सिंह, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर प्रेम सिंह रावत, बृजमोहन सिंह रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, कोषाध्यक्ष सुनिल डंडरियाल, रामानंद मित्तल, पुष्पेन्द्र राणा, प्रवीन सिंह, गुमान सिंह, मो हनीफ सहित पुलिस कर्मी व अनेक लोग मौजूद रहे ।