गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से जोशीमठ विकास खंड केराजकीय इंटर कॉलेज बड़ागांव कुष्ठ रोग पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आयशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जोशीमठ के राजकीय इंटर कालेज बड़ागांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित क्विज प्रतियोगिता में कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में आयशा कक्षा 11 ने प्रथम, द्वितीय स्थान रितेश रावत कक्षा 11 एवं तृतीय स्थान दीपांशु रावत कक्षा नौ ने प्राप्त किया। जिन्हें विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से कुष्ठ रोग परामर्शदाता पीएस बोरा ने छात्रों को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित कुमार राणा, स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी उदय सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।