गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत लासी में 32 वर्ष बाद बगडवाल नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। जिसे देखने के लिए प्रवासी उत्तराखंडी भी अपने गांव आये है। जिससे गांव में आजकल खूब रौनक बिखरी हुई है।
32 वर्ष बाद गांव के पंचायती चैक में सभी देवी देवताओं के आह्वान पर बगडवाल नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। जीतू बगडवाल के पश्वा (अवतारी पुरूष) मंगल सिंह रावत जीतू बगडवाल की गाथा का विस्तार से वर्णन किया जा रहा है। ग्राम प्रधान नयन सिंह कुंवर बताया कि विगत पांच दिन तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में छह जनवरी को सामेश्वर, सात को घोडिता नृत्य, आठ को गांव से अलकनन्दा नदी चमोली तक जल यात्रा, नौ को जीतू बगडवाल की ओर से अपने सभी अवतरित पश्वाओं के साथ रोपाई की जाएगी और 10 को ब्रहम भोज के साथ समापन किया जाएगा। बगड़वाल नृत्य देखने के लिए लस्यारी, मजोठी, हारमनी, रांगतोली आदि गावो से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे है। साथ ही प्रवासी उत्तराखंडी भी अपने गांव आकर इस धार्मिक कार्य में जुटे हुए है। इस अवसर पर महिला और युवक मंगलदल के साथ ही गंगा सिह, बीरेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, कमल सिंह, जगत सिंह, भवन सिह आदि मौजूद थे।