• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

बंदर बांटः सिंचाई विभाग सलेक्शन बांड में घपले, चेहतो को बांटी जा रही रेबडी

गोपेश्वर (चमोली)। सिंचाई खंड चमोली में चेहतों को सलेक्शन बाॅंड के नाम पर बांटे जा काम बांटे जा रहे है। इसको लेकर विभाग इतना गहरा गया है कि अब मामला मुख्यमंत्री दरवार तक पहुंचाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला योजना समेत तमाम योजनाओं के निर्माण कार्य सिंचाई खंड चमोली (कौठियालसैण) की ओर से कराये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ योजनाओं को टेंडर के जरिये करवाया जा रहा है तो कई योजनाओं के काम सलेक्शन बाॅंड के आधार करवाये जा रहे हैं। निर्माण कार्यों में पारदर्शिता तथा घपले घोटालों को रोकने केे लिए टेंडर की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी अपने चेहतों को सलेक्शन बांड के जरिये काम दे रहे है। सलेक्शन बांड को लेकर विवाद बढ गया है। इस मामले की शिकायत भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी से की तो उन्होंने तत्काल अधिशासी अभियंता से दूरभाष पर वार्ता कर सभी काम टेंडर के जरिये करवाने को कहा। यही नहीं उन्होंने अब तक जारी सलेक्शन बांड निरस्त करने को भी कहा। मैखुरी यहां तक कहा कि यदि सलेक्शन बांड रद्द नहीं हुए तो वह इस मामले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने उठायेंगें। इस मामले में सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से भी बात की जायेगी। इस तरह अब सलेक्शन बांड के मामले विवादों में घिर गये है। इससे सत्ता रूढ भाजपा बचाव की मुद्रा में आकर अधिकारियों के विरूद्ध दिखाने के मुड में आ गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *