• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

उत्तराखंड से बड़ी खबर : ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े लूट एक बदमाश को ग्राहकों ने दबोचा

हर‍िद्वार : हरिद्वार शहर में दिनदहाड़े उस वक्त हड़कंप मच गया। जब कुछ बदमाश शिवालिक नगर के एक ज्वेलर्स के शोरूम में घुस गए। बदमाशों ने वहां लूट को अंजाम दिया। लेकिन, शोरूम में मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए की और एक बदमाश को वहीं दबोच लिया।

लोगों ने बदमाश को पकड़ कर जमकर कुटाई की और हाथ पांव बांधकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार शिवालिक नगर में अमन ज्वेलर्स शोरूम में दोपहर करीब दो बजे तीन बदमाश तमंचा लेकर अंदर घुस आए। जबकि उनके कुछ साथी बाहर निगरानी करने लगे। शोरूम मालिक अमन को तमंचे के बल पर काबू में करते हुए उन्होंने जेवर नकदी समेटना शुरू कर दिया।

विरोध करने पर उन्होंने शोरूम मालिक के सिर पर तमंचे की बट से हमला भी किया, जिससे वह घायल हो गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए और बदमाश आनन-फानन में जेवर नकदी छोड़कर भागने लगे। एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की।

पुलिस के आने तक स्थानीय व्यापारियों ने बदमाश के हाथ बांध दिए और तमंचा भी कब्जे में ले लिया। दिनदहाड़े घटना की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया और एक टीम में ज्वेलर्स शोरूम पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई।

इसके बाद पूरे शहर में बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया, पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि फरार बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *