• 9410127649
  • uttarakhandsmachar.com@gmail.com
  • S/O KRISHNA SINGH, MADAL, CHAMOLI.

बैंक घोटाले में सट्टेबाज गिरफ्तार

नई टिहरी। यूनियन बैंक में हुए करोड़ों के घोटाले के मामले में पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोप है कि यह अभियुक्त घोटाले की धनराशि को सट्टे में लगाता था। अभियुक्त के खाते में 85 लाख का लेनदेन भी पकड़ा गया है। साथ ही उसके कब्जे से लैपटॉप और आई-फोन बरामद कर आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। अब तक बैंक में साढ़े 5 करोड़ का घोटाला सामने आ चुका है।

सोमवार को नई टिहरी के एएसपी विजेंद्र दत्त डोभाल ने पत्रकार वार्त में बताया कि चार सितम्बर को मदननेगी के यूनियन बैंक के मैनेजर अविनाश कुमार ने कोतवाली नई टिहरी को दी तहरीर में बताया था कि तत्कालीन बैंक प्रबंधक राहुल शर्मा और कैशियर सामेश डोभाल ने बैंक ग्राहकों की जमा पूंजी का करीब पौने पांच करोड़ का घोटाला किया। जिसके बाद पुलिस ने इस हाईप्रोफाइल मामले की तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने मामले में पूर्व में गिरफ्तार किए गए सह अभियुक्त मदन सिंह पंवार के बयानों के आधार पर पता लगाया कि यह पैसा सट्टे बाजार में लगाकर आरोपी लाभ कमा रहे थे। जिसके बाद सौरभ सुखीजा पुत्र रमेश सुखीजा निवासी सीवन गेट थाना किसटी कैथल हरियाणा का एक्टिव सर्विलांस की मदद और मुखबिर की सूचना पर रविवार सायं को पंचकूला हरियाणा से सट्टेबाजी के लिए प्रयुक्त लैपटॉप और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

बताया कि अभियुक्त के खाते में 85 लाख रुपये का संदिग्ध लेनदेन भी हुआ है। एएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हरियाणा, चंडीगढ़ सहित हिमालच प्रदेश में सट्टे के अपराध में केस दर्ज हुए थे, जिसमें वह जेल भी जा चुका है। सट्टेबाजी के लिए वह बेटफेयर, जेड अकाउंट का प्रयोग करता था। इस मौके पर कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, एसआई राजेंद्र कुमार, नन्द किशोर ग्वाडी, अरविंद कुमार, आशीष नेगी, सचिन कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *