जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी के पल्ला-जखोला मोटर मार्ग पर शुक्रवार को अपराह्न बाद पल्ला के समीप निर्माणाधीन पुल के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार वाहन से 12 से अधिक लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।